इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

नहेमायाह ने सेवा की, न कि करवायी

नहेमायाह ने सेवा की, न कि करवायी

नहेमायाह ने कभी अपने अधिकार का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए नहीं किया (नहे 5:14, 15, 17, 18; प्र02 11/1 पेज 27 पै 4)

नहेमायाह ने सिर्फ काम की निगरानी नहीं की बल्कि उसमें हिस्सा भी लिया (नहे 5:16; प्र16.09 पेज 6-7 पै 16)

नहेमायाह ने लोगों की खातिर जो किया, उस वजह से वह यहोवा से बिनती कर पाया कि वह उसे याद रखे (नहे 5:19; प्र00 2/1 पेज 32)

नहेमायाह एक राज्यपाल था, फिर भी उसने कभी उम्मीद नहीं की कि लोग उसे खास इज़्ज़त दें। वह मंडली में उन लोगों के लिए एक अच्छी मिसाल है, जिनके पास ज़िम्मेदारियाँ होती हैं या जिन्हें कोई खास काम दिया जाता है।

खुद से पूछिए, ‘क्या मैं दूसरों के लिए कुछ करने की सोचता हूँ या यह सोचता हूँ कि दूसरों को मेरे लिए कुछ करना चाहिए?’