इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

19-25 अगस्त

भजन 75-77

19-25 अगस्त

गीत 120 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. हमें क्यों शेखी नहीं मारनी चाहिए?

(10 मि.)

परमेश्‍वर ऐसे लोगों को पसंद नहीं करता जो शेखी मारते हैं (भज 75:4; 1ती 3:6; प्र18.01 पेज 28 पै 4-5)

मंडली में हमें जो भी ज़िम्मेदारी मिलती है, वह हमारी काबिलीयत की वजह से नहीं मिलती बल्कि वह यहोवा की तरफ से एक तोहफा है (भज 75:5-7; प्र06 8/1 पेज 4 पै 1)

यहोवा धरती के शासकों जैसे शेखी मारनेवाले सभी लोगों का घमंड चूर कर देगा (भज 76:12)

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 76:10—यह कैसे हो सकता है कि ‘आदमी के गुस्से से भड़कने’ से यहोवा की तारीफ होगी? (प्र06 8/1 पेज 4 पै 2)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। व्यक्‍ति की भाषा में jw.org से किसी वीडियो के बारे में बताइए। (प्यार  पाठ 1 मुद्दा 4)

5. बातचीत शुरू करना

(4 मि.) घर-घर का प्रचार। जब घर-मालिक कहता है कि वह ईश्‍वर को नहीं मानता तो अपना विषय बदलिए। (प्यार  पाठ 2 मुद्दा 5)

6. बाइबल अध्ययन चलाना

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 127

7. तारीफ मिलने पर वफादार रहिए

(7 मि.) चर्चा।

यीशु की तरह वफादार बने रहिए​—जब कोई आपकी तारीफ करे  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • जब दूसरों ने भाई सेरगी की तारीफ की तो उन्होंने नम्रता से जो जवाब दिया, उससे आप क्या सीखते हैं?

8. सितंबर में खुशी  ब्रोशर या किताब से बाइबल अध्ययन शुरू करने का खास अभियान

(8 मि.) सेवा निगरान का भाषण। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे जोश से अभियान में हिस्सा लें। बताइए कि आपकी मंडली में अभियान कैसे चलाया जाएगा।

9. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 95 और प्रार्थना