इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

22-28 जुलाई

भजन 66-68

22-28 जुलाई

गीत 7 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. यहोवा हर दिन हमारा बोझ उठाता है

(10 मि.)

यहोवा हमारी प्रार्थनाएँ सुनता है और उनका जवाब देता है (भज 66:19; प्र23.05 पेज 12 पै 15)

यहोवा खासकर उन लोगों का ध्यान रखता है, जो लाचार और बेसहारा हैं (भज 68:5; प्र11 4/1 पेज 31 पै 6; प्र09 10/1 पेज 21 पै 1)

यहोवा हर दिन हमारी मदद करता है (भज 68:19; प्र23.01 पेज 19 पै 17)

मनन के लिए: हम कैसे अपना बोझ यहोवा पर डाल सकते हैं?

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 68:18​—प्राचीन इसराएल में “आदमियों के रूप में तोहफे” कौन थे? (प्र06 6/1 पेज 10 पै 4)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक दूसरे देश या संस्कृति का है या दूसरी भाषा बोलता है। (प्यार  पाठ 5 मुद्दा 3)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) घर-घर का प्रचार। पिछली बार आपने घर-मालिक को जो ट्रैक्ट दिया था, उसी पर बातचीत आगे बढ़ाइए। (प्यार  पाठ 9 मुद्दा 3)

6. बाइबल अध्ययन चलाना

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 102

7. क्या आप किसी का बोझ हलका कर सकते हैं?

(15 मि.) चर्चा।

मुश्‍किलों का सामना करते वक्‍त हम अकेले नहीं हैं। (2इत 20:15; भज 127:1) हमारा मददगार यहोवा हमारे साथ है। (यश 41:10) यहोवा किन तरीकों से हमारी मदद करता है? वह अपने वचन और संगठन के ज़रिए हमें राह दिखाता है। (यश 48:17) वह हमें अपनी पवित्र शक्‍ति देता है। (लूक 11:13) वह भाई-बहनों को भी उभारता है कि वे हमारी हिम्मत बँधाएँ और मदद करें। (2कुर 7:6) इसका मतलब है कि यहोवा हममें से किसी के भी ज़रिए दूसरे भाई-बहनों का बोझ हलका कर सकता है।

मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए​—बुज़ुर्गों से  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • एक बुज़ुर्ग मसीही का बोझ हलका करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए​—पूरे समय के सेवकों से  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • एक पूरे समय के सेवक का बोझ हलका करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए​—परदेसियों से  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • जो लोग मुश्‍किलों से गुज़रते हैं, उनका बोझ हलका करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 88 और प्रार्थना