29 जुलाई–4 अगस्त
भजन 69
गीत 13 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
1. यीशु की ज़िंदगी में जो कुछ हुआ, वह पहले से भजन 69 में बताया गया था
(10 मि.)
यीशु से बेवजह नफरत की गयी (भज 69:4; यूह 15:24, 25; प्र11 8/15 पेज 11 पै 17)
यीशु ने जोश के साथ सच्ची उपासना को बढ़ावा दिया (भज 69:9; यूह 2:13-17; प्र10 12/15 पेज 8 पै 7-8)
दुख के मारे यीशु का हाल बेहाल हुआ और उसे पित्त मिली दाख-मदिरा दी गयी (भज 69:20, 21; मत 27:34; लूक 22:44; यूह 19:34; सज95 10/22 पेज 31 पै 4, अँग्रेज़ी; इंसाइट-2 पेज 650)
मनन के लिए: यहोवा ने इब्रानी शास्त्र में मसीहा के बारे में भविष्यवाणियाँ क्यों लिखवायीं?
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
-
भज 69:30, 31—इन आयतों से हम और भी अच्छी तरह प्रार्थना करने के बारे में क्या सीखते हैं? (प्र99 1/15 पेज 18 पै 11)
-
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय है, उसमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 69:1-25 (जी-जान गुण 2)
4. सब्र रखिए—यीशु ने क्या किया?
(7 मि.) वीडियो दिखाइए, फिर प्यार पाठ 8 मुद्दा 1-2 पर चर्चा कीजिए।
5. सब्र रखिए—यीशु की तरह हमें क्या करना है?
(8 मि.) प्यार पाठ 8 मुद्दा 3-5 और “ये भी देखें” पर चर्चा।
गीत 134
6. मंडली की ज़रूरतें
(5 मि.)
7. पारिवारिक उपासना के लिए कुछ ज़रूरी बातें
(10 मि.) चर्चा।
पहले, हफ्ते के बीच दो सभाएँ होती थीं। एक, कलीसिया पुस्तक अध्ययन और दूसरी, परमेश्वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा। पर जनवरी 2009 से इन दोनों सभाओं को मिलाकर एक कर दिया गया। इससे भाई-बहनों को हफ्ते की एक शाम मिल गयी, जिसमें वे अपने परिवार के साथ मिलकर पारिवारिक उपासना कर सकते हैं। इस इंतज़ाम के लिए बहुत-से परिवार एहसानमंद हैं क्योंकि इससे वे यहोवा और एक-दूसरे के करीब आ पाए हैं।—व्य 6:6, 7.
परिवार के मुखिया कौन-सी बातें ध्यान में रख सकते हैं ताकि उनकी पारिवारिक उपासना अच्छे-से हो?
-
हर हफ्ते कीजिए। हो सके तो हर हफ्ते पारिवारिक उपासना के लिए एक दिन और समय तय कीजिए। अगर किसी वजह से उस दिन पारिवारिक उपासना ना हो पाए, तो कोई और दिन कीजिए
-
तैयारी कीजिए। अपनी पत्नी से और कभी-कभी अपने बच्चों से भी सुझाव माँगिए। आपको बहुत ज़्यादा तैयारी करने की ज़रूरत नहीं है, खासकर तब जब परिवार के लोगों को हर हफ्ते कुछ तरह की चीज़ें करना पसंद हो
-
परिवार की ज़रूरतों को ध्यान में रखिए। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनकी ज़रूरतें और काबिलीयतें बदल जाती हैं। इसलिए पारिवारिक उपासना में कुछ ऐसा कीजिए जिससे हर सदस्य यहोवा के करीब आए
-
एक अच्छा माहौल बनाए रखिए। कभी-कभी अगर मौसम अच्छा हो, तो कहीं बाहर जाकर पारिवारिक उपासना कीजिए। ज़रूरत पड़े तो बीच-बीच में ब्रेक लीजिए। हालाँकि कुछ समस्याओं पर बात करना ज़रूरी है जिनका बच्चे सामना कर रहे हैं, पर पारिवारिक उपासना के दौरान उन्हें डाँटिए-फटकारिए मत
-
अलग-अलग चीज़ें कीजिए। जैसे, अगली सभा के एक भाग की तैयारी कीजिए, jw.org पर दिया एक वीडियो देखिए और चर्चा कीजिए और प्रचार करते वक्त आप क्या कहेंगे, इसकी प्रैक्टिस कीजिए। हालाँकि पारिवारिक उपासना में चर्चा करना एक अहम भाग होना चाहिए, फिर भी इस दौरान परिवार के सभी सदस्य कुछ निजी अध्ययन भी कर सकते हैं
इस सवाल पर चर्चा कीजिए:
-
आपने इन बातों को अपनी पारिवारिक उपासना में कैसे लागू किया है?
8. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 13 पै 8-16, पेज 105 पर बक्स