इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

5-11 अगस्त

भजन 70-72

5-11 अगस्त

गीत 59 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. ‘अगली पीढ़ी को परमेश्‍वर की शक्‍ति’ के बारे में बताइए

(10 मि.)

दाविद जब एक नौजवान था, तो यहोवा ने उसकी हिफाज़त की (भज 71:5; प्र99 9/1 पेज 18 पै 17)

जब दाविद की उम्र ढल गयी तब भी यहोवा उसकी मदद करता रहा (भज 71:9; सज04 10/8 पेज 23 पै 3, अँग्रेज़ी)

दाविद ने अपनी ज़िंदगी की कहानियाँ सुनाकर जवान लोगों का हौसला बढ़ाया (भज 71:17, 18; प्र14 1/15 पेज 23 पै 4-5)

खुद से पूछिए: ‘पारिवारिक उपासना में मैं मंडली के किस भाई या बहन का इंटरव्यू लेना चाहूँगा, जो लंबे समय से यहोवा की सेवा कर रहे हैं?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 72:8उत्पत्ति 15:18 में यहोवा ने अब्राहम से जो वादा किया था, वह कैसे राजा सुलैमान की हुकूमत के दौरान पूरा हुआ? (इंसाइट-1 पेज 768)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। जब घर-मालिक बहस करने लगे, तो प्यार से बातचीत खत्म कर दीजिए। (प्यार  पाठ 4 मुद्दा 5)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। अपने किसी रिश्‍तेदार से बात आगे बढ़ाइए, जो बाइबल अध्ययन करने से हिचक रहा है। (प्यार  पाठ 8 मुद्दा 4)

6. समझाना कि आप क्या मानते हैं

(5 मि.) भाषण। अकसर पूछे जानेवाले सवाल 49—विषय: यहोवा के साक्षी अपनी कुछ शिक्षाओं में फेरबदल क्यों करते हैं? (जी-जान  गुण 17)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 76

7. पारिवारिक उपासना कैसे करें?

(15 मि.) चर्चा

पारिवारिक उपासना की शाम मसीही परिवारों के लिए एक ज़रूरी समय होता है। इस दौरान बच्चों को ‘यहोवा की मरज़ी के मुताबिक सिखाया और समझाया’ जाता है। (इफ 6:4) हालाँकि बाइबल की सच्चाइयाँ सीखने में मेहनत लगती है, पर यह बच्चों के लिए मज़ेदार भी हो सकता है, खासकर तब जब वे और भी जानना चाहते हैं। (यूह 6:27; 1पत 2:2) “ पारिवारिक उपासना के लिए सुझाव” बक्स की मदद से माता-पिता पारिवारिक उपासना में बच्चों को अच्छी तरह सिखा सकते हैं और उसे मज़ेदार भी बना सकते हैं। उस बक्स से कुछ बातें बताइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • आप कौन-से सुझाव अपनाना चाहेंगे?

  • इन सुझावों के अलावा, क्या आपने और कुछ किया है जो फायदेमंद रहा है?

अपनी पारिवारिक उपासना को और भी मज़ेदार बनाइए  वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • अगर परिवार में कोई बच्चे नहीं है, तो पति अपनी पत्नी के लिए पारिवारिक उपासना को और मज़ेदार कैसे बना सकता है?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 123 और प्रार्थना