मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका जुलाई 2016
प्रकाशन कैसे दें
T-32 ट्रैक्ट और परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर देने के तरीके। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप इन्हें कैसे देना चाहेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
प्रार्थनाओं के सुननेवाले परमेश्वर यहोवा की महिमा कीजिए
अपने वादों के बारे में प्रार्थना करना अच्छा क्यों होता है? आप प्रार्थना के दौरान यहोवा पर भरोसा कैसे जता सकते हैं? (भजन 61-65)
जीएँ मसीहियों की तरह
सादा जीवन जीने से हम यहोवा की महिमा कर पाते हैं
अपना जीवन सादा करने से आप क्या कर पाएँगे? आप यीशु के जीने के तरीके के मुताबिक कैसे चल सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा के लोगों में सच्ची उपासना के लिए जोश है
सच्ची उपासना के लिए दाविद में जो जोश था, उससे हम क्या सीख सकते हैं? सच्ची उपासना के लिए जोश की वजह से हम खुशी-खुशी क्या करते हैं? (भजन 69-72)
जीएँ मसीहियों की तरह
क्यों न आप एक साल के लिए इसे आज़माकर देखें?
जो पायनियर सेवा करने के लिए तैयार हैं, उन्हें बहुत-सी आशीषें और संतुष्टि मिलेगी।
जीएँ मसीहियों की तरह
पायनियर सेवा के लिए समय-सारणी
आपको यह जानकार शायद आश्चर्य हो कि जिनके पास इतना समय या ताकत नहीं है, वे भी पायनियर सेवा कर सकते हैं।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा के कामों को याद कीजिए
यहोवा के कुछ काम क्या हैं? उन पर मनन करने से हमें क्या फायदा हो सकता है? (भजन 74-78)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
आपकी ज़िंदगी में कौन सबसे ज़्यादा मायने रखता है?
भजन 83 के रचयिता ने ज़ाहिर किया कि उसकी ज़िंदगी में यहोवा सबसे ज़्यादा मायने रखता है। हम भी यह अपनी ज़िंदगी में कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं?