18-24 जुलाई
भजन 74-78
गीत 9 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा के कामों को याद कीजिए”: (10 मि.)
भज 74:16; 77:6, 11, 12—यहोवा की बनायी गयी चीज़ों पर मनन कीजिए (प्र15 8/15 पेज 10 पै 3-4; प्र04 3/1 पेज 19-20; प्र03 7/1 पेज 10 पै 6-7)
भज 75:4-7—यहोवा मंडली की देखभाल के लिए नम्र लोगों को ठहराता है (प्र06 8/1 पेज 4 पै 1; इंसाइट-1 पेज 1160 पै 7)
भज 78:11-17—याद कीजिए कि यहोवा ने अपने लोगों को मुसीबतों से कैसे बचाया है (प्र04 4/1 पेज 21-22)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 78:2—यह भविष्यवाणी मसीहा पर कैसे पूरी हुई? (प्र11 8/15 पेज 11 पै 14)
भज 78:40, 41—इन आयतों के मुताबिक हमारे कामों का यहोवा पर क्या असर होता है? (प्र12 11/1 पेज 14 पै 5, अँग्रेज़ी; प्र11 7/1 पेज 10, अँग्रेज़ी)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 78:1-21
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-32—दान करने के इंतज़ाम के बारे में बताइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-32
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 5 पै 6-7
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 15
मंडली की ज़रूरतें: (10 मि.)
“यहोवा . . . ने सारी चीज़ें रची हैं”: (5 मि.) चर्चा। jw.org पर दिया “यहोवा . . . ने सारी चीज़ें रची हैं” नाम का वीडियो दिखाइए। (शास्त्र से जानिए > बच्चों के लिए में देखिए।) इसके बाद कुछ बच्चों को मंच पर बुलाइए और उनसे वीडियो से जुड़े कुछ सवाल कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 5 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 2 और प्रार्थना