मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका जुलाई 2018
गवाही कैसे दें
बाइबल के सिद्धांतों को मानने से परिवार में खुशी कैसे मिलती है, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
दिल खोलकर दिया करो
एक दरियादिल इंसान लोगों की मदद करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए खुशी-खुशी अपने साधन लगाता है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यीशु के पीछे चलते रहने के लिए हमें क्या करना होगा?
अगर हम बीते दिन याद करें जब हम सच्चाई में नहीं थे और सोचने लगें कि वे दिन ही अच्छे थे, तो हमें किस बात पर ध्यान लगाना चाहिए?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
भले सामरी की मिसाल
यीशु के शिष्यों को खुद आगे बढ़कर दूसरों से प्यार करना चाहिए, उन लोगों से भी जो उनकी जाति के नहीं हैं।
जीएँ मसीहियों की तरह
निष्पक्ष रहना क्यों ज़रूरी है? (मी 4:2)
यहोवा भेदभाव नहीं करता। उसकी तरह हमें सबके साथ भलाई करनी चाहिए।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तुम बहुत-सी चिड़ियों से कहीं ज़्यादा अनमोल हो”
यहोवा की तरह हम उन भाई-बहनों की परवाह कैसे कर सकते हैं, जिन पर ज़ुल्म ढाए जा रहे हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
खोए हुए बेटे की मिसाल
इस मिसाल से हम बुद्धि, नम्रता और यहोवा परमेश्वर पर पूरा भरोसा करने के बारे में क्या सीखते हैं?