इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

16-22 जुलाई

लूका 10-11

16-22 जुलाई
  • गीत 50 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • भले सामरी की मिसाल”: (10 मि.)

    • लूक 10:29-32​—घायल यहूदी की मदद न तो याजक ने की और न ही लेवी ने [अ.बाइ. लूका 10:30 का वीडियो “यरूशलेम से यरीहो जानेवाला रास्ता” दिखाइए।] (प्र02 9/1 पेज 16-17 पै 14-15)

    • लूक 10:33-35​—घायल यहूदी के लिए सामरी आदमी का प्यार दिल छू लेता है (“एक सामरी,” “उसके घावों पर तेल और दाख-मदिरा डालकर पट्टियाँ बाँधी,” “एक सरायअ.बाइ. लूक 10:33, 34 अध्ययन नोट)

    • लूक 10:36, 37​—हमें सब लोगों से प्यार करना चाहिए, सिर्फ अपनी जाति, देश, समाज और भाषा के लोगों से नहीं (प्र98 7/1 पेज 31 पै 2)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • लूक 10:18​—जब यीशु ने अपने 70 चेलों से कहा, “मैं देख सकता हूँ कि शैतान बिजली की तरह आकाश से गिर चुका है,” तो उसके कहने का क्या मतलब था? (“मैं देख सकता हूँ कि शैतान बिजली की तरह आकाश से गिर चुका हैअ.बाइ. लूक 10:18 अध्ययन नोट; प्र08 3/15 पेज 31 पै 12)

    • लूक 11:5-9​—हम उस आदमी से प्रार्थना के बारे में क्या सीख सकते हैं, जो बिना हार माने अपने पड़ोसी से माँगता रहा? (“दोस्त, मुझे तीन रोटी उधार दे दे,” “मुझे परेशान मत कर,” “बिना शर्म के माँगता ही जा रहा हैअ.बाइ. लूक 11:5-9 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) लूक 10:1-16

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्‍ति कोई ऐसी बात कहता है, जो अकसर आपके इलाके में लोग बातचीत रोकने के लिए कहते हैं।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्‍ति कहता है कि वह खाना खा रहा है।

  • तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह