जीएँ मसीहियों की तरह
निष्पक्ष रहना क्यों ज़रूरी है? (मी 4:2)
भले सामरी की मिसाल से हम सीखते हैं कि यहोवा भेदभाव नहीं करता और चाहता है कि हम “सबके साथ भलाई करें” यानी उन लोगों के साथ भी, जो हमारी जाति, भाषा, तबके या धर्म के नहीं हैं।—गल 6:10; प्रेष 10:34.
निष्पक्ष रहना क्यों ज़रूरी है? (मी 4:2) नाम का वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
-
यह क्यों कहा जा सकता है कि मीका 4:2 में लिखी बात आज परमेश्वर के लोगों पर पूरी हो रही है?
-
निष्पक्ष रहने का क्या मतलब है? हमें क्यों निष्पक्ष रहना चाहिए?
-
प्रकाशितवाक्य 13:16, 17 से कैसे पता चलता है कि राजनैतिक व्यवस्था कोशिश करती है कि हमारी सोच बदले और हमसे वही करवाए जो वह चाहती है?