दिल खोलकर दिया करो
एक दरियादिल इंसान लोगों की मदद करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए खुशी-खुशी अपना समय, अपनी ताकत और अपने साधन लगाता है।
-
जिस यूनानी क्रिया का अनुवाद “दिया करो” किया गया है, वह लगातार किए जानेवाले काम को दर्शाता है
-
अगर हम लोगों को देने की आदत डालें, तो लोग भी हमारी झोली में “भर-भरकर, दबा-दबाकर, अच्छी तरह हिला-हिलाकर और ऊपर तक भरकर डालेंगे।” इन शब्दों से यीशु के ज़माने के एक दस्तूर का पता चलता है। कुछ दुकानदार ग्राहकों की झोली में सामान भर-भरकर डालते थे