20-26 जून
भजन 45-51
गीत 51 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा टूटे मनवालों को नहीं ठुकराता”: (10 मि.)
भज 51:1-4—दाविद बहुत पछताया कि उसने यहोवा की आज्ञा तोड़ी और पाप किया (प्र93 3/15 पेज 10-11 पै 9-13, अँग्रेज़ी)
भज 51:7-9—यहोवा से माफी पाने पर ही दाविद पहले जैसी खुशी पा सकता था (प्र93 3/15 पेज 12-13 पै 18-20, अँग्रेज़ी)
भज 51:10-17—दाविद को भरोसा था कि अगर कोई दिल से पश्चाताप करे, तो यहोवा उसे माफ करेगा (प्र15 6/15 पेज 14 पै 6; प्र93 3/15 पेज 14-17 पै 4-16, अँग्रेज़ी)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 45:4—सबसे अहम सच्चाई क्या है, जिसकी हमें पैरवी करनी चाहिए? (प्र14 2/15 पेज 5 पै 11)
भज 48:12, 13—इन आयतों के मुताबिक हम पर क्या ज़िम्मेदारी आती है? (प्र15 7/15 पेज 9 पै 13)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 49:10–50:6
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-33 पेज 4
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-33 पेज 4
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 3 पै 1—आखिर में jw.org पर दिए वीडियो बाइबल का लेखक असल में कौन है? के बारे में बताइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 44
“परमेश्वर के राज के पहले 100 साल”: (15 मि.) सवाल और जवाब। सबसे पहले परमेश्वर के राज के पहले 100 साल पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 3 पै 19-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 2 और प्रार्थना