इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

परमेश्वर के राज के पहले 100 साल

परमेश्वर के राज के पहले 100 साल

जो परमेश्वर के राज के नागरिक बनना चाहते हैं, उन्हें इस राज के बारे में और इस राज ने जो हासिल किया है, उसके बारे में जितना हो सके जानना चाहिए। इससे उनका विश्वास बढ़ेगा कि परमेश्वर का राज शासन कर रहा है। इसके अलावा, यह उन्हें उभारेगा कि वे लोगों को परमेश्वर के राज की खुशखबरी बताएँ। (भज 45:1; 49:3) लेख “परमेश्वर के राज के 100 साल!” (प्र15 11/15 पेज 26-30), “विश्वास बढ़ानेवाली 100 साल पुरानी फिल्म” (प्र14 2/15 पेज 30-32) और “यहोवा अपने खुश लोगों को इकट्ठा करता है” (प्र12 9/15 पेज 31 पै 15) में दी जानकारी पढ़िए या jw.org/en पर दिया अँग्रेज़ी में वीडियो द किंगडम—100 इयर्स एंड काउंटिंग देखिए (PUBLICATIONS > VIDEOS में देखिए) और इन सवालों के जवाब ढूँढ़िए:

  1. “फोटो-ड्रामा ऑफ क्रिएशन” देखने से लोगों को क्या फायदा हुआ?

  2. रेडियो से लोगों को राज का संदेश कैसे दिया गया?

  3. खुशखबरी का प्रचार करने के लिए और कौन-से तरीके इस्तेमाल किए गए और इसका क्या नतीजा निकला?

  4. सालों के दौरान हमें किन तरीकों से अच्छी तरह प्रचार करना सिखाया गया है?

  5. गिलियड स्कूल के विद्यार्थियों को किस तरह सिखाया गया?

  6. अधिवेशन के ज़रिए यहोवा के लोगों को किस तरह सिखाया गया?

  7. आपको क्यों यकीन है कि परमेश्वर का राज शासन कर रहा है?

  8. हम परमेश्वर के राज का साथ कैसे दे सकते हैं?