27 जून–3 जुलाई
भजन 52-59
गीत 38 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अपना बोझ यहोवा पर डाल दे”: (10 मि.)
भज 55:2, 4, 5, 16-18—दाविद की ज़िंदगी में ऐसे बहुत-से मोड़ आए, जब उसे गहरी चिंताओं ने आ घेरा (प्र06 6/1 पेज 11 पै 3; प्र96 4/1 पेज 27 पै 2)
भज 55:12-14—दाविद के बेटे और उसके एक भरोसेमंद दोस्त ने उसके खिलाफ साज़िश रची (प्र06 6/1 पेज 11 पै 3; प्र96 4/1 पेज 29 पै 6)
भज 55:22—दाविद ने कहा कि उसे यकीन है कि यहोवा उसे सँभालेगा (प्र08 3/15 पेज 13 पै 9; प्र06 6/1 पेज 11 पै 4; प्र99 3/15 पेज 22-23)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 56:8—“मेरे आँसुओं को अपनी कुप्पी में रख ले,” इन शब्दों का क्या मतलब है? (प्र09 6/1 पेज 29 पै 1, अँग्रेज़ी; प्र08 10/1 पेज 26 पै 3, अँग्रेज़ी; प्र05 8/1 पेज 24 पै 15)
भज 59:1, 2—दाविद के अनुभव से हम प्रार्थना के बारे में क्या सीखते हैं? (प्र08 3/15 पेज 14 पै 13)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 52:1–53:6
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) कोई एक ट्रैक्ट दीजिए। लोगों का ध्यान आखिरी पेज पर दिए कोड की तरफ दिलाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) एक प्रदर्शन में दिखाइए कि अगर किसी ने कोई ट्रैक्ट लिया था, तो आप उससे अगली मुलाकात कैसे कर सकते हैं।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) खुशखबरी पाठ 3 पै 2-3—आखिर में jw.org पर दिए वीडियो क्या बाइबल परमेश्वर की तरफ से है? के बारे में बताइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 6
मंडली की ज़रूरतें: (7 मि.)
“परमेश्वर मेरा सहायक है”: (8 मि.) चर्चा। ज़्यादा-से-ज़्यादा भाई-बहनों को अपनी ज़िंदगी के अनुभव बताने के लिए उभारिए, जिससे हाज़िर सभी लोगों का हौसला बढ़े। (रोम 1:12) प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि किसी मुश्किल का सामना करते वक्त बाइबल से सलाह पाने के लिए वे खोजबीन गाइड का इस्तेमाल करें।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 4 पै 1-9
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 1 और प्रार्थना