यहोवा पर भरोसा करें और भले काम करें
“कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर!”
-
बुरे लोगों को फलते-फूलते देखकर यहोवा की सेवा से अपना ध्यान भटकने न दें। यहोवा की सेवा में लक्ष्य रखें और उससे आशीष पाने पर ध्यान लगाएँ
“यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर”
-
अगर आप पर चिंताएँ हावी हो जाएँ या आप किसी उलझन में हों, तो भरोसा रखें कि यहोवा आपको सँभालेगा। वह आपको उसके वफादार बने रहने में मदद करेगा
-
परमेश्वर के राज की खुशखबरी सुनाने में व्यस्त रहें
“यहोवा को अपने सुख का मूल जान”
-
बाइबल पढ़ने के लिए वक्त तय करें और उस पर मनन करें, जिससे आप यहोवा को और अच्छी तरह जान पाएँगे
“अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़”
-
भरोसा करें कि यहोवा हर मुश्किल का सामना करने में आपकी मदद करेगा
-
विरोध या ज़ुल्म होने पर या झूठी अफवाहों के फैलने पर अच्छा चालचलन बनाए रखें
“यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर”
-
बिना सोचे-समझे ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपकी खुशी छिन जाए और परमेश्वर के साथ आपका रिश्ता खराब हो जाए
“नम्र लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे”
-
नम्र बनें और भरोसा रखें कि आपके साथ जो भी ज़्यादती हुई है, यहोवा उसे ज़रूर ठीक करेगा
-
अपने मसीही भाई-बहनों को सहारा दें और जो इस दुनिया की हालत देखकर दुखी हैं, उन्हें नयी दुनिया के बारे में बताकर दिलासा दें