“परमेश्वर के दिए सारे हथियार बाँध लो”
प्रेषित पौलुस ने मसीहियों की तुलना युद्ध करनेवाले सैनिकों से की। हमारे दुश्मन ‘शक्तिशाली दुष्ट दूत’ हैं। उनके सामने भले ही हम कमज़ोर और बेसहारा नज़र आएँ, लेकिन यहोवा की मदद से हम इन दूतों से जीत सकते हैं बशर्ते हम “परमेश्वर के दिए सारे हथियार बाँध” लें।
बताइए कि यहाँ दिए हथियार क्या हैं और वे किसे दर्शाते हैं
मनन के लिए: क्या मैंने सारे हथियार बाँध लिए हैं?