इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

यहोवा की सोच क्या है?

यहोवा की सोच क्या है?

कोई भी छोटा-बड़ा फैसला करने से पहले क्या हम जानने की कोशिश करते हैं कि इस बारे में यहोवा की सोच क्या है? हालाँकि हम यहोवा की सोच पूरी तरह कभी नहीं जान पाएँगे, लेकिन उसने बाइबल में अपने बारे में कई बातें दर्ज़ करवायी हैं जिससे हम “हर अच्छे काम” के लिए काबिल बन सकते हैं। (2ती 3:16, 17; रोम 11:33, 34) यीशु अच्छी तरह जानता था कि यहोवा की मरज़ी क्या है और उसने अपनी पूरी ज़िंदगी उसकी मरज़ी के मुताबिक बितायी। (यूह 4:34) आइए यीशु की तरह हम हमेशा ऐसे फैसले करें जिनसे यहोवा खुश हो।​—यूह 8:28, 29; इफ 5:15-17.

यहोवा की मरज़ी जानने की कोशिश करते रहिए  (लैव 19:18) वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:

  • हमें अपने जीवन में बाइबल के सिद्धांतों को क्यों लागू करना चाहिए?

  • किन सिद्धांतों को ध्यान में रखकर हम फैसला कर सकते हैं कि हमें कौन-से गीत सुनने चाहिए?

  • किन सिद्धांतों को ध्यान में रखकर हम फैसला कर सकते हैं कि हमें कैसे कपड़े पहनने चाहिए या कैसे सजना-सँवरना चाहिए?

  • हमें और किन मामलों में बाइबल के सिद्धांतों के मुताबिक फैसला करना चाहिए?

  • यहोवा की मरज़ी और अच्छी तरह जानने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

मैं जो फैसले लेता हूँ क्या उनसे साबित होता है कि यहोवा के साथ मेरा रिश्‍ता मज़बूत है?