इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

सोच-समझकर मनोरंजन कीजिए

सोच-समझकर मनोरंजन कीजिए

हमें क्यों सोच-समझकर कोई मनोरंजन करना चाहिए? क्योंकि जब हम कोई फिल्म देखते हैं, गाना सुनते हैं, इंटरनेट पर कोई वेबसाइट देखते हैं, कोई किताब पढ़ते हैं, या फिर कोई वीडियो गेम खेलते हैं, तो वही बातें हमारे दिलो-दिमाग में भर जाती हैं। इसका असर हमारे व्यवहार पर पड़ता है। दुख की बात है कि आजकल के मनोरंजन में ज़्यादातर ऐसी बातें होती हैं जिनसे यहोवा नफरत करता है। (भज 11:5; गल 5:19-21) इसलिए बाइबल हमें सलाह देती है कि हमें उन बातों पर ध्यान देना चाहिए जिनसे यहोवा की महिमा हो।​—फिल 4:8.

मुझे कैसा मनोरंजन चुनना चाहिए?  वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:

  • आज कई किस्म के मनोरंजन कैसे प्राचीन रोम के ग्लैडियेटर मुकाबलों जैसे हैं?

  • मंडली के भाई-बहन कैसे नौजवानों की मदद कर सकते हैं ताकि वे अच्छा मनोरंजन करें?

  • रोमियों 12:9 को ध्यान में रखते हुए हमें किस तरह का मनोरंजन करना चाहिए?

  • आपके यहाँ कौन-कौन-से अच्छे मनोरंजन हैं?