“लाक्षणिक नाटक” हमारे लिए क्या मायने रखता है?
प्रेषित पौलुस ने “लाक्षणिक नाटक” का ज़िक्र यह बताने के लिए किया कि नया करार कानून के करार से बेहतर है। मसीह और उसके साथ राज करनेवालों की निगरानी में सभी इंसानों को पाप, अपरिपूर्णता, दुख और मौत से आज़ादी मिलेगी।—यश 25:8, 9.
हाजिरा—एक दासी इसराएल देश जो मूसा के कानून के अधीन था और जिसकी राजधानी यरूशलेम थी |
सारा—एक आज़ाद औरत ऊपर की यरूशलेम यानी परमेश्वर के संगठन का वह हिस्सा जो स्वर्ग में है |
हाजिरा के “बच्चे” यहूदी लोगों ने (जिन्होंने यहोवा से वादा किया था कि वे मूसा के कानून को मानेंगे) यीशु पर ज़ुल्म ढाए और उसे ठुकरा दिया |
सारा के “बच्चे” मसीह और 1,44,000 अभिषिक्त मसीही |
कानून के करार के गुलाम मूसा के कानून ने इसराएलियों को एहसास दिलाया कि वे पाप के गुलाम हैं |
नया करार आज़ादी दिलाता है मूसा का कानून इसराएलियों को एहसास दिलाता था कि वे पापी हैं, पर मसीह के बलिदान पर विश्वास करने से वे पाप से आज़ादी पा सकते थे |