इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

“गवाही कैसे दें” का अच्छा इस्तेमाल कीजिए

“गवाही कैसे दें” का अच्छा इस्तेमाल कीजिए

जनवरी 2018 से हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा—सभा पुस्तिका  में गवाही देने के कुछ सुझाव दिए जाने लगे हैं। हम इन सुझावों को कैसे आज़मा सकते हैं?

विद्यार्थी भाग पेश करते वक्‍त: आपको “गवाही कैसे दें” में दिया सवाल, आयत और अगली बार के लिए दिया सवाल इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि गवाही देने के वीडियो में जो दिखाया गया है, आप हू-ब-हू वैसा ही करें। आप चाहें तो कोई दूसरी सैटिंग और परिचय का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी और तरीके से तर्क कर सकते हैं। आप प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन भी पेश कर सकते हैं फिर चाहे ऐसा करने की हिदायत न दी गयी हो।

प्रचार में: “गवाही कैसे दें” में प्रचार करने के जो तरीके बताए गए हैं, वे बस सुझाव हैं। अगर एक व्यक्‍ति को और ज़्यादा जानने में दिलचस्पी है, तो वापसी भेंट में दिए सुझाव की मदद से आप उससे बात कर सकते हैं। आप इन सुझावों में कुछ फेरबदल कर सकते हैं या दूसरे विषय पर बात कर सकते हैं। हो सकता है, आपके इलाके के लिए पिछले महीने के सुझाव या कोई दूसरी आयत ज़्यादा असरदार हों। या शायद हाल में हुई किसी घटना के बारे में लोग बात करना चाहें। आप इन सुझावों को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप ‘सबकुछ खुशखबरी की खातिर करें ताकि यह खबर दूसरों को सुना सकें।’1कुर 9:22, 23.