मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका दिसंबर 2016
प्रकाशन कैसे दें
T-31 ट्रैक्ट देने और सच्चाई सिखाने का तरीका, जिसमें बताया जाएगा कि दुख-तकलीफों की असली वजह क्या हैं। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप ये कैसे करेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“आओ, हम यहोवा के पर्वत पर चढ़कर . . . जाएँ”
यशायाह बताता है कि युद्ध के हथियार पीटकर खेती-बाड़ी के औज़ार बनाए जाएँगे। इससे ज़ाहिर होता है कि यहोवा के लोग सबके साथ शांति बनाए रखेंगे। (यशायाह 2:4)
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो” की मदद से दिल तक पहुँचना
यह किताब विद्यार्थी को समझाती है कि परमेश्वर के सिद्धांत कैसे रोज़ाना ज़िंदगी में लागू होते हैं।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
मसीहा ने भविष्यवाणियाँ पूरी कीं
यशायाह ने भविष्यवाणी की थी कि मसीहा गलील के इलाके में प्रचार करेगा। यीशु ने उस इलाके का सफर करके खुशखबरी सुनायी और इस भविष्यवाणी को पूरा किया।
जीएँ मसीहियों की तरह
“मैं यहाँ हूँ! मुझे भेज”
हम किस तरह यशायाह के जैसा विश्वास और खुशी-खुशी सेवा करने का जज़्बा दिखा सकते हैं? एक परिवार के अनुभव से सीखिए जिसने वहाँ जाकर सेवा की जहाँ ज़्यादा ज़रूरत थी।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से भर जाएगी
धरती पर फिरदौस के बारे में यशायाह की भविष्यवाणी पुराने समय में कैसे पूरी हुई, आज कैसे पूरी हो रही है और भविष्य में कैसे पूरी होगी?
जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा भेदभाव मिटाती है
दो आदमी जो पहले दुश्मन थे अब मसीही भाई बन गए हैं। यह परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा की वजह से मुमकिन हुआ है जो लोगों को एक करती है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
ताकत का गलत इस्तेमाल करने से अधिकार से हाथ धोना पड़ता है
शेबना को किस तरह अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए था? यहोवा ने शेबना को हटाकर एल्याकीम को उसका पद क्यों दिया?