12-18 दिसंबर
यशायाह 6-10
गीत 43 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मसीहा ने भविष्यवाणियाँ पूरी कीं”: (10 मि.)
यश 9:1, 2—भविष्यवाणी की गयी थी कि मसीहा गलील में प्रचार काम करेगा (प्र11 8/15 पेज 10 पै 13; यशायाह-1 पेज 124-126 पै 13-17)
यश 9:6—वह अलग-अलग भूमिका निभाएगा (प्र14 2/15 पेज 12 पै 18; प्र07 5/15 पेज 6, अँग्रेज़ी)
यश 9:7—उसके राज में सच्ची शांति और न्याय होगा (यशायाह-1 पेज 132 पै 28-29)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 7:3, 4—यहोवा ने दुष्ट राजा आहाज से उद्धार का वादा क्यों किया? (प्र06 12/1 पेज 13 पै 4)
यश 8:1-4—यह भविष्यवाणी कैसे पूरी हुई? (इंसाइट-1 पेज 1219; यशायाह-1 पेज 111-112 पै 23-24)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 7:1-17
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-31
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-31 ट्रैक्ट देने के बाद वापसी भेंट करना।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 38-39 पै 18—दिखाइए कि दिल तक कैसे पहुँचा जा सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 10
“मैं यहाँ हूँ! मुझे भेज” (यश 6:8): (15 मि.) चर्चा। वीडियो वहाँ जाकर सेवा करना जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है दिखाइए (वीडियो भाग में हमारी सभाएँ और सेवा)।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 12 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 150 और प्रार्थना
ध्यान रखिए: नया गीत गाने से पहले एक बार धुन को बजाइए।