19-25 दिसंबर
यशायाह 11-16
गीत 47 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से भर जाएगी”: (10 मि.)
यश 11:3-5—नेकी हमेशा तक कायम रहेगी (यशायाह-1 पेज 161, 163 पै 9-11)
यश 11:6-8—इंसान और जानवर आपस में अमन-चैन से रहेंगे (प्र12 9/15 पेज 9-10 पै 8-9)
यश 11:9—सभी इंसान यहोवा की राहों के बारे में सीखेंगे (प्र16.06 पेज 8 पै 9; प्र13 6/1 पेज 7, अँग्रेज़ी)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 11:1, 10—ऐसा कैसे हो सकता है कि यीशु मसीह ‘यिशै के ठूंठ में से निकला अंकुर’ होने के साथ-साथ ‘उसकी जड़’ भी था? (प्र06 12/1 पेज 13 पै 6)
यश 13:17—किस मायने में मादियों को न तो चान्दी की परवाह और न ही सोने का लालच था? (प्र06 12/1 पेज 14 पै 10)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 13:17–14:8
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) अय 34:10—सच्चाई सिखाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सभ 8:9; 1यूह 5:19—सच्चाई सिखाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) परमेश्वर का प्यार पेज 62 पै 9—दिखाइए कि दिल तक कैसे पहुँचा जा सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 24
“परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा भेदभाव मिटाती है”: (15 मि.) चर्चा। जॉनी और गिडियन : पहले थे दुश्मन, अब हैं भाई वीडियो दिखाइए (वीडियो भाग में इंटरव्यू और अनुभव)।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 12 पै 9-15
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 151 और प्रार्थना
ध्यान रखिए: नया गीत गाने से पहले एक बार धुन को बजाइए।