जीएँ मसीहियों की तरह
परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा भेदभाव मिटाती है
यहोवा भेदभाव नहीं करता। (प्रेष 10:34, 35) वह “सब राष्ट्रों और गोत्रों और जातियों और भाषाओं से” आए लोगों को स्वीकार करता है। (प्रक 7:9) इसलिए मसीही मंडली में पक्षपात या भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं। (याकू 2:1-4) हम परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा के लिए बहुत एहसानमंद हैं। हमने खुद देखा है कि इस शिक्षा से किस तरह इंसानों की शख्सियत बदली है और इसी वजह से हम एक शांति-भरे माहौल का आनंद उठा पाते हैं। (यश 11:6-9) जब हम भेदभाव को जड़ से उखाड़ फेंकने की जी-तोड़ कोशिश करते हैं, तो हम दिखाते हैं कि हम परमेश्वर की मिसाल पर चलते हैं।—इफ 5:1, 2.
वीडियो जॉनी और गिडियन : पहले थे दुश्मन, अब हैं भाई देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
भेदभाव और ऊँच-नीच को मिटाने में परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा क्यों इंसानी कोशिशों से कहीं बेहतर है?
-
हमारे अंतर्राष्ट्रीय भाईचारे के बारे में आपको कौन-सी बात अच्छी लगती है?
-
जब हम अपनी मसीही एकता बनाए रखते हैं तो किस तरह परमेश्वर की महिमा होती है?