इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | यशायाह 11-16

पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से भर जाएगी

पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से भर जाएगी

यह भविष्यवाणी इसराएलियों पर कैसे पूरी हुई

  • इसराएलियों को न तो बैबिलोन की बँधुआई से लौटते वक्‍त, न ही अपने देश में रहते वक्‍त जंगली जानवरों से या जानवर जैसे खूँखार लोगों से डरना पड़ा।—एज 8:21, 22

यह भविष्यवाणी आज हमारे दिनों में कैसे पूरी हो रही है

  • यहोवा के ज्ञान ने लोगों की पूरी-की-पूरी शख्सियत को ही बदल दिया है। जो लोग पहले खूँखार थे वे शांत स्वभाव के हो गए हैं। इस ज्ञान की वजह से दुनिया-भर में फैले यहोवा के लोगों के बीच शांति-भरा माहौल पाया जाता है, जिसे आध्यात्मिक फिरदौस कहते हैं

यह भविष्यवाणी भविष्य में कैसे पूरी होगी

  • पूरी धरती फिरदौस बन जाएगी जहाँ सच्ची सुरक्षा और शांति होगी, ठीक जैसा परमेश्वर ने शुरू में चाहा था। उस वक्‍त न कोई इंसान, न ही कोई जानवर किसी के लिए खतरा होगा

परमेश्वर का ज्ञान लेने से पौलुस खुद को बदल पाया था

  • जब वह एक फरीसी था और उसका नाम शाऊल था, तब उसने जानवर जैसी फितरत दिखायी थी।—1ती 1:13

  • सही ज्ञान ने उसकी शख्सियत बदल दी।—कुल 3:8-10