इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो” की मदद से दिल तक पहुँचना

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो” की मदद से दिल तक पहुँचना

यह क्यों ज़रूरी है: अगर लोग चाहते हैं कि यहोवा उनकी उपासना स्वीकार करे, तो उन्हें उसके स्तरों के बारे में जानना होगा और उनके मुताबिक चलना होगा। (यश 2:3, 4) परमेश्वर का प्यार नाम की किताब जो अध्ययन के लिए तैयार की गयी दूसरी किताब है, बाइबल विद्यार्थियों को यह समझने में मदद देती है कि परमेश्वर के सिद्धांत कैसे रोज़ाना ज़िंदगी में लागू किए जा सकते हैं। (इब्र 5:14) जब हम लोगों को सिखाते हैं तो हमें उनके दिल तक पहुँचने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वे खुद-ब-खुद बदलाव करने के लिए उभारे जाएँ।—रोम 6:17.

कैसे कर सकते हैं:

  • अपने विद्यार्थी की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अच्छी तैयारी कीजिए। ऐसे सवाल तैयार कीजिए जिनसे आपका विद्यार्थी अपनी राय ज़ाहिर कर सके। इस तरह आप फलाँ विषय पर उसकी सोच और उसकी भावनाएँ जान पाएँगे।—नीत 20:5; सेवा स्कूल पेज 259

  • किताब में दिए बक्सों का इस्तेमाल कीजिए जिससे आपका विद्यार्थी बाइबल सिद्धांतों को लागू करने की अहमियत समझ पाएगा

  • जो मामले ज़मीर पर छोड़े गए हैं, उन मामलों में सोच-समझकर फैसला लेने में अपने विद्यार्थी की मदद कीजिए। लेकिन उसके लिए फैसले मत कीजिए।—गल 6:5

  • व्यवहार-कुशलता से पता कीजिए कि क्या आपके विद्यार्थी को किसी बाइबल सिद्धांत को लागू करने में मदद चाहिए। उसे बढ़ावा दीजिए कि वह यहोवा के लिए प्यार की वजह से ज़िंदगी में बदलाव करे।—नीत 27:11; यूह 14:31