मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका दिसंबर 2018
गवाही कैसे दें
ईश्वर ने हमें क्यों बनाया और भविष्य में क्या करने का वादा किया है, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
मसीहियों का कट्टर दुश्मन जोशीला साक्षी बना
अगर आप बाइबल सीख रहे हैं, मगर आपने बपतिस्मा नहीं लिया है, तो क्या आप भी शाऊल की तरह बिना देर किए कदम उठाएँगे?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
बरनबास और पौलुस ने दूर-दूर के इलाकों में चेले बनाए
कड़े विरोध के बावजूद बरनबास और पौलुस ने मसीही बनने में नम्र लोगों की बहुत मदद की।
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—चेले बनने में “अच्छा मन” रखनेवालों की मदद कीजिए
चेले बनाने में हम यहोवा के साथ मिलकर कैसे काम करते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
परमेश्वर के वचन के आधार पर एकमत होकर फैसला
यह मामला जिस तरह सुलझाया गया, उससे हम क्या सीख सकते हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
खुशी से गीत गाकर यहोवा की तारीफ कीजिए
राज-गीत गाने से हम पर कैसे अच्छा असर हो सकता है?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
प्रेषित पौलुस की तरह प्रचार कीजिए और सिखाइए
हम प्रचार करते समय पौलुस का तरीका कैसे अपना सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अपनी और पूरे झुंड की चौकसी करो”
प्राचीन याद रखते हैं कि झुंड की हरेक भेड़ मसीह के अनमोल खून से खरीदी गयी है। इसलिए वे झुंड को खिलाते हैं, उसकी हिफाज़त करते हैं और उसका खयाल रखते हैं।