इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—चेले बनने में “अच्छा मन” रखनेवालों की मदद कीजिए

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—चेले बनने में “अच्छा मन” रखनेवालों की मदद कीजिए

यह क्यों ज़रूरी है: ‘अच्छा मन रखनेवालों’ के दिल में सच्चाई का जो बीज बोया जाता है, उसे यहोवा बढ़ाता है। (प्रेष 13:48; 1कुर 3:7) हमें यहोवा के साथ मिलकर काम करना चाहिए और उन लोगों पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए, जो सीखनेवाली बातों के मुताबिक कदम उठाते हैं। (1कुर 9:26) हमें बाइबल विद्यार्थियों को एहसास दिलाना चाहिए कि उद्धार पाने के लिए बपतिस्मा लेना ज़रूरी है। (1पत 3:21) हमें उन्हें सिखाना चाहिए कि वे जीवन में बदलाव करें, दूसरों को प्रचार करें और सिखाएँ और अपनी ज़िंदगी यहोवा को समर्पित करें ताकि वे यीशु के चेले बन सकें।​—मत 28:19, 20.

कैसे कर सकते हैं:

  • अपने विद्यार्थियों को याद दिलाइए कि अध्ययन का मकसद है, यहोवा को ‘जानना’ और उसे खुश करना।​—यूह 17:3

  • उनकी तरक्की में आनेवाली रुकावटें पार करने में उनकी मदद कीजिए, जैसे बुरी आदतों पर काबू पाने में और बुरी संगति से दूर रहने में

  • उनके बपतिस्मे से पहले और बाद में भी उनकी हिम्मत बढ़ाते रहिए।​—प्रेष 14:22

यहोवा परमेश्‍वर आपकी मदद करेगा  नाम का वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • एक व्यक्‍ति को किन बातों का डर हो सकता है जिससे वह शायद समर्पण करने और बपतिस्मा लेने से पीछे हटे?

  • तरक्की करने में प्राचीन कैसे बाइबल विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं?

  • यशायाह 41:10 से हम यहोवा के बारे में क्या सीखते हैं?

  • हालाँकि हम अपरिपूर्ण हैं, फिर भी कौन-से गुण होने से हम यहोवा की सेवा सही तरह से कर पाएँगे?

चेले बनाने में हम यहोवा के साथ मिलकर कैसे काम करते हैं?