इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

एक मंडली शासी निकाय का फैसला सुन रही है

पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रेषितों 15-16

परमेश्‍वर के वचन के आधार पर एकमत होकर फैसला

परमेश्‍वर के वचन के आधार पर एकमत होकर फैसला

यह मामला जिस तरह सुलझाया गया, उससे हम क्या सीख सकते हैं?

15:1, 2—हमें नम्र रहना है और सब्र रखना है। पौलुस और बरनबास ने मामला खुद नहीं सुलझाया। उन्होंने यहोवा के संगठन से निर्देश माँगा।

15:28, 29—परमेश्‍वर के संगठन पर भरोसा रखना है। अंताकिया की मंडली को भरोसा था कि यहोवा अपनी पवित्र शक्‍ति और मसीह यीशु के ज़रिए मार्गदर्शन देगा।

16:4, 5—आज्ञा माननी है। शासी निकाय का निर्देश मानने की वजह से मंडलियों में अच्छी तरक्की हुई।