24-30 दिसंबर
प्रेषितों 17-18
गीत 40 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“प्रेषित पौलुस की तरह प्रचार कीजिए और सिखाइए”: (10 मि.)
प्रेष 17:2, 3—पौलुस शास्त्र से तर्क करता और उसका हवाला देकर सिखाता था (“तर्क-वितर्क किया” अ.बाइ. प्रेष 17:2 अध्ययन नोट; “हवाले दे-देकर . . . साबित करता रहा” अ.बाइ. प्रेष 17:3 अध्ययन नोट)
प्रेष 17:17—जहाँ भी लोग मिलते पौलुस उन्हें गवाही देता था (“बाज़ार” अ.बाइ. प्रेष 17:17 अध्ययन नोट)
प्रेष 17:22, 23—वह लोगों पर गौर करता और ऐसे मुद्दे पर बात करता था जिस पर वे उससे सहमत हों (“अनजाने परमेश्वर के लिए” अ.बाइ. प्रेष 17:23 अध्ययन नोट)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रेष 18:18—पौलुस की मन्नत के बारे में क्या कहा जा सकता है? (प्र08 5/15 पेज 32 पै 5)
प्रेष 18:21—परमेश्वर की सेवा में लक्ष्य हासिल करते वक्त हमें पौलुस की तरह किस बात का ध्यान रखना चाहिए? (“अगर यहोवा ने चाहा तो” अ.बाइ. प्रेष 18:21 अध्ययन नोट)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) प्रेष 17:1-15
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए। बाइबल का अध्ययन कैसे होता है? नाम के वीडियो के बारे में बताइए और चर्चा कीजिए (मगर उसे चलाइए मत)।
चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) ऐसी कोई आयत चुनिए जो तीसरी मुलाकात के आखिर में पूछे गए सवाल का जवाब दे। फिर अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी पाठ 7
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 44
खुशखबरी का अच्छी तरह प्रचार कीजिए और सिखाइए: (15 मि.) चर्चा। पारिवारिक उपासना: पौलुस—उसने खुशखबरी का अच्छी तरह प्रचार किया नाम का वीडियो दिखाइए। फिर सवाल कीजिए: वीडियो में दिखाए गए परिवार को प्रचार के किस पहलू में सुधार करने की ज़रूरत महसूस हुई? उन्होंने पौलुस से प्रचार के बारे में कौन-सी बातें सीखीं और लागू कीं? इससे उन्हें क्या आशीषें मिलीं? पारिवारिक उपासना के बारे में आपके पास क्या सुझाव हैं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्वास की मिसाल अध्या 23 पै 15-29 और “मनन के लिए सवाल”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 13 और प्रार्थना