इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रेषितों 9-11

मसीहियों का कट्टर दुश्‍मन जोशीला साक्षी बना

मसीहियों का कट्टर दुश्‍मन जोशीला साक्षी बना

9:15, 16, 20-22

शाऊल ने जो सीखा उसके मुताबिक उसने फौरन कदम उठाया। आखिर शाऊल पर क्यों इतना अच्छा असर हुआ जबकि दूसरों पर नहीं हुआ? क्योंकि वह इंसानों से ज़्यादा परमेश्‍वर का डर मानता था और वह बहुत एहसानमंद था कि मसीह ने उस पर दया की है। अगर आप बाइबल सीख रहे हैं, मगर आपने बपतिस्मा नहीं लिया है, तो क्या आप भी शाऊल की तरह बिना देर किए कदम उठाएँगे?