इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

31 दिसंबर, 2018–6 जनवरी, 2019

प्रेषितों 19-20

31 दिसंबर, 2018–6 जनवरी, 2019
  • गीत 42 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर JW.ORG संपर्क कार्ड दीजिए।

  • चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) ऐसी कोई आयत चुनिए जो तीसरी मुलाकात के आखिर में पूछे गए सवाल का जवाब दे। बातचीत के आखिर में एक सवाल कीजिए ताकि आप अगली बार बात कर सकें।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) यहोवा की मरज़ी  पाठ 15

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 31

  • जवान भाइयों को प्रशिक्षण दीजिए: (15 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए: प्राचीन मंडली में कौन-सी अहम भूमिका निभाते हैं? (प्रेष 20:28) प्राचीनों को क्यों दूसरों को प्रशिक्षण देते रहना चाहिए? जैसे यीशु ने अपने प्रेषितों को सिखाया, वैसे ही प्राचीन क्या कर सकते हैं? प्रशिक्षण पानेवाले भाइयों को कैसा नज़रिया रखना चाहिए? (प्रेष 20:35; 1ती 3:1) प्राचीन उन्हें किस तरह का प्रशिक्षण दे सकते हैं? प्राचीनों को प्रशिक्षण पानेवाले भाइयों के बारे में कैसा नज़रिया रखना चाहिए?

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्‍वास की मिसाल  समाप्ति पै 1-13

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 20 और प्रार्थना