16-22 दिसंबर
प्रकाशितवाक्य 13-16
गीत 55 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“भयानक जानवरों से मत डरिए”: (10 मि.)
प्रक 13:1, 2—अजगर दस सींग और सात सिरवाले जंगली जानवर को अधिकार देता है (प्र12 6/15 पेज 8-9 पै 6)
प्रक 13:11, 15—दो सींगवाला जंगली जानवर पहले जंगली जानवर की मूरत में जान डाल देता है (रेवलेशन पेज 194 पै 26; पेज 195 पै 30-31)
प्रक 13:16, 17—जंगली जानवर का निशान अपने ऊपर मत लगने दीजिए (प्र09 2/15 पेज 4 पै 2)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रक 16:13, 14—किस तरह राष्ट्रों को “सर्वशक्तिमान परमेश्वर के महान दिन के युद्ध के लिए इकट्ठा” किया जाएगा? (प्र09 2/15 पेज 4 पै 5)
प्रक 16:21—शैतान की दुनिया के खत्म होने से ठीक पहले हम किस संदेश का ऐलान करेंगे? (प्र15 7/15 पेज 16 पै 9)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) प्रक 16:1-16 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
दूसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 2)
दूसरी मुलाकात: (5 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर बाइबल का अध्ययन कैसे होता है? वीडियो के बारे में बताइए और चर्चा कीजिए (मगर उसे चलाइए मत)। (जी-जान गुण 11)
जीएँ मसीहियों की तरह
निष्पक्ष बने रहिए: (15 मि.) चर्चा। अपनी सोच और कामों में निष्पक्ष रहिए वीडियो दिखाइए। फिर पूछिए, सामाजिक मसलों या सरकार की नीतियों के मामलों में आप कैसे निष्पक्ष बने रह सकते हैं? इसके बाद सार्वजनिक जगहों पर निष्पक्ष बने रहिए वीडियो दिखाइए। फिर पूछिए, आप ऐसे हालात के लिए खुद को कैसे तैयार कर सकते हैं जिसमें आपकी निष्पक्षता की परख हो सकती है?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 16 पै 18-24, बक्स “सच्चाई के गीत” और “परमेश्वर का राज आपके लिए कितना असली है?”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 87 और प्रार्थना