इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रकाशितवाक्य 17-19

परमेश्‍वर की आखिरी लड़ाई

परमेश्‍वर की आखिरी लड़ाई

19:11, 14-16, 19-21

क्यों ‘प्यार और शांति के परमेश्‍वर’ यहोवा ने ‘शांति के शासक’ यानी अपने बेटे को युद्ध करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है?2कुर 13:11; यश 9:6.

  • यहोवा और यीशु नेकी से प्यार करते हैं और दुष्टता से नफरत

  • हमेशा की शांति कायम करने और न्याय के लिए ज़रूरी है कि दुष्टों को मिटा दिया जाए

  • परमेश्‍वर की स्वर्ग की सेना सफेद घोड़ों पर सवार है। वह सफेद, साफ और बढ़िया मलमल पहने हुए है और “नेक स्तरों के मुताबिक युद्ध करना जारी” रखती है

हम कैसे परमेश्‍वर के इस आखिरी युद्ध में अपनी जान बचा सकते हैं?—सप 2:3