जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—ज़रूरत के हिसाब से फेरबदल कीजिए
ज़रूरी क्यों है: अभिषिक्त मसीही और दूसरी भेड़ें सभी लोगों को न्यौता देती हैं कि वे ‘जीवन देनेवाला पानी मुफ्त में ले लें।’ (प्रक 22:17) यह लाक्षणिक पानी यहोवा के उन सभी इंतज़ामों को दर्शाता है जो आज्ञा माननेवाले इंसानों को पाप और मौत से छुटकारा दिलाता है। अलग-अलग रीति-रिवाज़ों और धर्मों के माननेवाले लोगों की मदद करने के लिए हमें “सदा तक कायम रहनेवाली खुशखबरी” को इस तरह पेश करना होगा, जिससे वे सच्चाई की तरफ आकर्षित हों।—प्रक 14:6.
कैसे करें:
-
एक विषय और आयत चुनिए जो आपके इलाके के लोगों का दिल छू ले। आप चाहें तो “गवाही कैसे दें” में दिए सुझावों से या फिर आपको जिन विषयों पर बात करने से अच्छे नतीजे मिले हैं, उनमें से कोई एक चुनिए। कौन-से विषय या आयतें लोगों को पसंद आती हैं? क्या हाल में हुई कोई ऐसी घटना है जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं? एक आदमी या औरत से किन विषयों पर बात करना अच्छा होगा?
-
आपके इलाके के मुताबिक घर-मालिक को दुआ-सलाम कीजिए।—2कुर 6:3, 4
-
प्रकाशनों के पिटारे में दिए प्रकाशन और वीडियो से अच्छी तरह वाकिफ होइए ताकि दिलचस्पी लेनेवाले को आप कुछ दे सकें
-
आपके प्रचार के इलाके में लोग जो भाषाएँ बोलते हैं, उनमें जानकारी डाउनलोड कीजिए
-
घर-मालिक की ज़रूरत के मुताबिक अपने विषय में फेरबदल करने के लिए तैयार रहिए। (1कुर 9:19-23) उदाहरण के लिए, अगर घर-मालिक के यहाँ हाल ही में किसी की मौत हुई है, तब आप क्या कहेंगे?
वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
घर-मालिक से बातचीत शुरू करने के लिए प्रचारक ने कौन-सा विषय चुना?
-
घर-मालिक किन हालात से गुज़र रहा था?
-
इस हालात में कौन-सी आयत दिखाना ज़्यादा असरदार होता और क्यों?
-
आप घर-मालिक की ज़रूरत के मुताबिक अपनी पेशकश में कैसे फेरबदल करते हैं?