9-15 दिसंबर
प्रकाशितवाक्य 10-12
गीत 26 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“दो गवाहों को मार डाला गया, फिर दोबारा ज़िंदा किया गया”: (10 मि.)
प्रक 11:3—‘दो गवाह’ 1,260 दिन तक भविष्यवाणी करते हैं (प्र14 11/15 पेज 30)
प्रक 11:7—उन्हें “जंगली जानवर” मार डालता है
प्रक 11:11—“साढ़े तीन दिन” के बाद उन “दो गवाहों” को दोबारा ज़िंदा किया जाता है
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रक 10:9, 10—यूहन्ना को दिया गया संदेश कैसे “कड़वा” और “मीठा” दोनों था? (इंसाइट-2 पेज 880-881)
प्रक 12:1-5—ये वचन किस तरह पूरे हुए? (इंसाइट-2 पेज 187 पै 7-9)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) प्रक 10:1-11 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
पहली मुलाकात: (2 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 6)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) मौका ढूँढ़कर गवाही देते वक्त “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 3)
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 9)
जीएँ मसीहियों की तरह
“पृथ्वी ने ‘अपना मुँह खोला और नदी को निगल लिया’”: (15 मि.) चर्चा। कोरिया के भाइयों को जेल से रिहा कर दिया गया वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 16 पै 6-17
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 86 और प्रार्थना