इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

पृथ्वी ने ‘अपना मुँह खोला और नदी को निगल लिया’

पृथ्वी ने ‘अपना मुँह खोला और नदी को निगल लिया’

इतिहास के अलग-अलग दौर में कई सरकारी अधिकारियों ने यहोवा के लोगों की मदद की है। (एज 6:1-12; एस 8:10-13) यह बात आज भी सच है। जब अजगर यानी शैतान हमारे खिलाफ लोगों को भड़काता है, तो “पृथ्वी” यानी दुनिया के ताकतवर अधिकारी कभी-कभी हमारी मदद करते हैं। इस तरह ये अधिकारी विरोध की “नदी” का पानी निगल लेते हैं। (प्रक 12:16) यहोवा “बचानेवाला परमेश्‍वर है,” वह इंसानी अधिकारियों को हमारी मदद करने के लिए उभारता है और अपने लोगों को राहत पहुँचाता है।​—भज 68:20; नीत 21:1.

अगर आपको अपने विश्‍वास की वजह से जेल में डाल दिया जाए, तो आप क्या करेंगे? यकीन रखिए कि यहोवा आपके हालात जानता है। (उत 39:21-23; भज 105:17-20) अगर आप मुश्‍किलों के बावजूद वफादार बने रहें, तो आपको ज़रूर इनाम मिलेगा और दुनिया-भर के भाइयों का भी हौसला बढ़ेगा।​—फिल 1:12-14; प्रक 2:10.

कोरिया के भाइयों को जेल से रिहा कर दिया गया  वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • पिछले कई सालों से दक्षिण कोरिया के हज़ारों भाइयों को क्यों जेल में डाला जा रहा है?

  • अदालत के किन फैसलों की वजह से कुछ भाइयों को जल्दी रिहा कर दिया गया?

  • हम पूरी दुनिया के भाइयों की मदद कैसे कर सकते हैं, जो अपने विश्‍वास की वजह से जेल में हैं?

  • आज हमारे पास जो आज़ादी है, उसका हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • अदालतों में मिलनेवाली जीत के पीछे किसका हाथ है?

मैं अपनी आज़ादी का कैसे इस्तेमाल करता हूँ?