28 दिसंबर, 2020–3 जनवरी, 2021
लैव्यव्यवस्था 16-17
गीत 41 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“प्रायश्चित के दिन से मिलनेवाली सीख”: (10 मि.)
लैव 16:12—जब महायाजक परम-पवित्र भाग में जाता, तो यह ऐसा था मानो वह यहोवा के सामने खड़ा होता था (प्र19.11 पेज 21 पै 4)
लैव 16:13—महायाजक यहोवा के सामने सुगंधित धूप जलाता था (प्र19.11 पेज 21 पै 5)
लैव 16:14, 15—इसके बाद महायाजक याजकों और लोगों के पापों के प्रायश्चित के लिए बलिदान चढ़ाता था (प्र19.11 पेज 21 पै 6)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
लैव 16:10—अजाजेल के लिए चुना गया बकरा किस तरह यीशु के बलिदान को दर्शाता था? (प्र09 8/15 पेज 6 पै 17)
लैव 17:10, 11—हम खून क्यों नहीं चढ़वाते? (प्र14 11/15 पेज 10 पै 10)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) लैव 16:1-17 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बातचीत में आनेवाली एक आम रुकावट पार कीजिए। (जी-जान गुण 3)
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 4)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) खुशखबरी पाठ 1 पै 1-2 (जी-जान गुण 14)
जीएँ मसीहियों की तरह
“क्या आप ‘राज प्रचारकों के लिए स्कूल’ में जाना चाहते हैं?”: (15 मि.) चर्चा। पूरे समय प्रचार करनेवाले मिशनरी—कटाई के लिए मज़दूर वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि. या कम) बहाल अध्या 2 पै 19-27
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 50 और प्रार्थना