पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा ने बुद्धिमानी से ज़मीन बाँटी
यहोवा चिट्ठियों के ज़रिए हिदायतें देता था। शायद इसी तरीके से उसने बताया कि हर गोत्र को अपने हिस्से की ज़मीन कहाँ मिलेगी (यह 18:10; इंसाइट-1 पेज 359 पै 1)
यहोवा ने याकूब की भविष्यवाणी को ध्यान में रखकर ज़मीन बाँटी (यह 19:1; इंसाइट-1 पेज 1200 पै 1)
यहोवा ने लोगों को फैसला करने दिया कि हर गोत्र को कितनी बड़ी ज़मीन मिलेगी (यह 19:9; इंसाइट-1 पेज 359 पै 2)
ज़मीन इस तरह बाँटी गयी कि गोत्रों के बीच लड़ाई न हो और वे एक-दूसरे से जलें न। इससे आप क्या सीखते हैं? नयी दुनिया में यहोवा जो हिदायतें देगा, आप उन पर क्यों भरोसा कर सकते हैं?