जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार की सभा को असरदार बनाने के सुझाव
मंडली की दूसरी सभाओं की तरह, प्रचार की सभा भी यहोवा की तरफ से एक इंतज़ाम है। इनके ज़रिए हम एक-दूसरे को प्यार और भले काम करने का बढ़ावा दे पाते हैं। (इब्र 10:24, 25) यह सभा 5 से 7 मिनट की होनी चाहिए। (लेकिन अगर यह मंडली की किसी सभा के बाद रखी जाती है, तो यह और भी छोटी होनी चाहिए।) इस दौरान बताया जाना चाहिए कि कौन-सा प्रचारक किसके साथ और कहाँ प्रचार करेगा। फिर प्रार्थना की जानी चाहिए। सभा चलानेवाले भाई को ऐसे सुझावों पर चर्चा करनी चाहिए, जिन्हें भाई-बहन प्रचार में लागू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ भाई-बहन एक हफ्ते बाद शनिवार को प्रचार के लिए आते हैं। इसलिए अच्छा होगा कि इस बात पर चर्चा की जाए कि उन्हें लोगों से क्या कहना है। सभा चलानेवाला भाई और किन विषयों पर बात कर सकता है?
-
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा—सभा पुस्तिका में “गवाही कैसे दें” भाग पर
-
हाल की कोई घटना या खबर से बातचीत शुरू कैसे करें
-
किसी रुकावट को पार कैसे करें
-
ऐसे व्यक्ति से कैसे बात करें जो नास्तिक है, विकासवाद को मानता है, दूसरी भाषा बोलता है या बहुत ही अलग धर्म का है
-
jw.org वेबसाइट और JW लाइब्रेरी ऐप की खासियतों और बाइबल के आगे-पीछे दी जानकारी का अच्छा इस्तेमाल कैसे करें
-
प्रकाशनों के पिटारे में से किसी प्रकाशन का अच्छा इस्तेमाल कैसे करें
-
फोन पर, खत लिखकर या सरेआम गवाही कैसे दें, वापसी भेंट कैसे करें और बाइबल अध्ययन कैसे चलाएँ
-
प्रचार करते वक्त और किन बातों का ध्यान रखें। जैसे सुरक्षा, अच्छा व्यवहार, सही सोच या बातचीत का विषय कैसे बदलें
-
पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ ब्रोशर से कोई पाठ या वीडियो पर
-
प्रचार में अपने साथी का हौसला कैसे बढ़ाएँ और उसकी मदद कैसे करें
-
प्रचार सेवा से जुड़ी किसी आयत या अच्छे अनुभव पर