इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर | प्रचार काम से और ज़्यादा खुशी पाइए

यहोवा से प्रार्थना कीजिए

यहोवा से प्रार्थना कीजिए

यहोवा ही लोगों के दिल में सच्चाई के बीज को बढ़ाता है। (1कुर 3:6-9) इसलिए अगर हम शिष्य बनाने के काम में कामयाब होना चाहते हैं, तो हमें उससे प्रार्थना करनी चाहिए।

हम यहोवा को अपने विद्यार्थियों की समस्याओं के बारे में साफ-साफ बता सकते हैं। और यह भी कि हिम्मत न हारने में वह उनकी मदद करे। (फिल 1:9, 10) हम पवित्र शक्‍ति माँग सकते हैं ताकि हम सही सोच बनाए रखें और सही कदम उठाएँ। (लूक 11:13) हमें अपने विद्यार्थियों को प्रार्थना करना सिखाना चाहिए और उन्हें प्रार्थना करने का बढ़ावा देना चाहिए। उनके साथ और अकेले में प्रार्थना करते वक्‍त हमें उनका नाम लेना चाहिए।

शिष्य बनाने के काम से खुशी पाइए​—यहोवा से मदद लीजिए​—प्रार्थना  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • नीता के सामने कौन-सी मुश्‍किल आयी?

  • पहला कुरिंथियों 3:6 को ध्यान में रखकर नीता ने क्या किया?

  • नीता की मुश्‍किल कैसे दूर हुई?