जीएँ मसीहियों की तरह
बहनें और किन तरीकों से यहोवा की सेवा कर सकती हैं?
राज का प्रचार करने में बहनों का बहुत बड़ा योगदान है। (भज 68:11) वे बहुत-से बाइबल अध्ययन चलाती हैं और ज़्यादातर पायनियर, बहनें हैं। हज़ारों बहनें बेथेल में काम करती हैं, मिशनरी सेवा करती हैं, निर्माण काम और अनुवाद काम में हाथ बँटाती हैं। जिन बहनों का विश्वास मज़बूत होता है, वे अपने परिवार और मंडली का हौसला बढ़ाती हैं। (नीत 14:1) हालाँकि बहनें प्राचीन और सहायक सेवक नहीं बन सकतीं, लेकिन वे दूसरे तरीकों से सेवा कर सकती हैं। वे तरीके क्या हैं?
-
ऐसी बहनों की मदद करके, जो जवान हैं या सच्चाई में नयी हैं।—तीत 2:3-5
-
अच्छी तरह गवाही देकर और प्रचार में ज़्यादा वक्त बिताकर
-
दूसरी भाषा सीखकर
-
वहाँ जाकर जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है
-
बेथेल सेवा या निर्माण काम के लिए अर्ज़ी भरकर
-
राज प्रचारकों के लिए स्कूल की अर्ज़ी भरकर
‘प्रभु में कड़ी मेहनत करनेवाली औरतें’ वीडियो देखिए। फिर सवाल का जवाब दीजिए।
-
बहनों की कही किस बात से आपका हौसला बढ़ा?