इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

भरोसा रखिए कि दुनिया के अंत के वक्‍त आप बचाए जाएँगे

भरोसा रखिए कि दुनिया के अंत के वक्‍त आप बचाए जाएँगे

यहोवा ने इस दुनिया के साथ बहुत सब्र रखा है। मगर वह हमेशा सब्र नहीं रखेगा। बहुत जल्द झूठे धर्मों को खत्म कर दिया जाएगा और राष्ट्रों का समूह परमेश्‍वर के लोगों पर हमला करेगा। तभी यहोवा हर-मगिदोन में दुष्टों का नाश कर देगा। इन बड़ी-बड़ी और रोमांचक घटनाओं को देखने के लिए हम मसीही बेताब हैं।

आज हम महा-संकट के बारे में सबकुछ नहीं जानते। जैसे, हम नहीं जानते कि यह कब शुरू होगा या राजनैतिक शक्‍तियाँ किस वजह से धर्मों पर हमला करेंगी। हमें नहीं पता कि परमेश्‍वर के लोगों पर राष्ट्रों का हमला कितने समय तक चलेगा या वे किस तरह हमला करेंगे। हम यह भी नहीं जानते कि हर-मगिदोन के दौरान यहोवा ठीक किस तरह दुष्टों का नाश करेगा।

लेकिन भविष्य में होनेवाली घटनाओं का हिम्मत से सामना करने के लिए हमें जो जानकारी चाहिए, वह बाइबल में दी गयी है। जैसे, बाइबल से हम जानते हैं कि हम “आखिरी दिनों” के एकदम आखिर में जी रहे हैं। (2ती 3:1) हम जानते हैं कि झूठे धर्मों पर जो हमला होगा उसका समय “घटाया” जाएगा ताकि सच्चा धर्म नाश न हो। (मत 24:22) हमें पता है कि यहोवा अपने लोगों को बचाएगा। (2पत 2:9) हम यह भी जानते हैं कि यहोवा ने हर-मगिदोन के दौरान कार्रवाई करने के लिए जिसे चुना है, वह नेक और बहुत ताकतवर है। वह इस युद्ध में दुष्टों का नामो-निशान मिटा देगा और बड़ी भीड़ के लोगों को बचाएगा।​—प्रक 19:11, 15, 16.

भविष्य में जो घटनाएँ होंगी उनकी वजह से “डर के मारे लोगों के जी में जी न रहेगा।” लेकिन हमें डरने की ज़रूरत नहीं है। यहोवा ने बीते दिनों में जिस तरह अपने लोगों को बचाया और उसने भविष्य के बारे में जो जानकारी दी है, उस बारे में हम पढ़ सकते हैं और मनन कर सकते हैं। ऐसा करने से हम उस समय अपना “सिर उठाकर सीधे खड़े हो” पाएँगे और भरोसा रख पाएँगे कि हमारे छुटकारे का वक्‍त पास है।​—लूक 21:26, 28.