पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा के सब्र की एक सीमा है
यहोवा ने अश्शूर के लोगों को इसराएल पर कब्ज़ा करने दिया (2रा 17:5, 6; इंसाइट-2 पेज 908 पै 5)
यहोवा ने अपने लोगों को यह सज़ा इसलिए दी क्योंकि वे ऐसे कामों में लगे रहे जिनसे उसे नफरत है (2रा 17:9-12; इंसाइट-1 पेज 414-415)
ऐसा करने से पहले यहोवा ने उनके साथ बहुत सब्र रखा। वह उन्हें बार-बार चेतावनी देता रहा (2रा 17:13, 14)
स्वर्ग में रहनेवाला हमारा पिता अपरिपूर्ण इंसानों से प्यार करता है और उनके साथ बहुत सब्र रखता है। (2पत 3:9) लेकिन उसके सब्र की एक सीमा है। अपना मकसद पूरा करने के लिए वह बहुत जल्द दुष्टों का नाश कर देगा। इससे हम क्या सीखते हैं? एक यह कि जब कोई हमें सलाह देता है तो उसे मानकर हम अपनी गलतियाँ सुधारें। दूसरा, हम प्रचार काम में ज़ोर-शोर से लगे रहें क्योंकि वक्त बहुत कम रह गया है।