पाएँ बाइबल का खज़ाना
तन-मन से सेवा करने पर मिलती हैं ढेरों आशीषें
एलीशा ने राजा यहोआश को एक काम करने के लिए कहा। यहोआश वह काम जिस तरह से करता, उससे पता चलता कि इसराएल, सीरिया पर किस हद तक जीत हासिल करेगा (2रा 13:15-18)
यहोआश ने वह काम पूरे तन-मन से नहीं किया। इसलिए वह सीरिया पर पूरी तरह जीत हासिल नहीं कर पाया (2रा 13:19; प्र10 4/15 पेज 26-27 पै 11)
यहोवा उन लोगों को ढेरों आशीषें देता है जो पूरी लगन से उसकी खोज करते हैं (इब्र 11:6; प्र13 11/1 पेज 11 पै 5-6, अँग्रेज़ी)
खुद से पूछिए: ‘मैं यहोवा की उपासना किस तरह करता हूँ? जैसे, क्या मैं पूरी लगन से बाइबल पढ़ता हूँ? सभाओं में जाने और प्रचार करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूँ?’