जीएँ मसीहियों की तरह
“दिया करो”
यीशु की कही बात से पता चलता है कि जब कोई दरियादिल होता है तो उसकी देखा-देखी दूसरे भी दरियादिल बनते हैं। (लूक 6:38) अगर दूसरों को देना और दान करना आप अपनी आदत बना लें, तो यह देखकर भाई-बहन भी उदार बनेंगे और दूसरों की मदद करेंगे।
खुशी-खुशी दूसरों को देना और दान करना हमारी उपासना का एक भाग है। जो भाई-बहन दिल खोलकर दान करते हैं और दूसरों की मदद करते हैं, यहोवा उन पर ध्यान देता है। उसने यह भी वादा किया है कि वह उन्हें आशीषें देगा।—नीत 19:17.
आपकी उदारता हम कभी नहीं भूलेंगे वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
आपके दान के पैसों से कैसे भाई-बहनों की मदद की जा रही है?
-
हम जो दान करते हैं वह भले ही कम हो, फिर भी हमें क्यों देते रहना चाहिए?—jw.org पर “बहुतायत से पूरी की गयी घटी” लेख भी पढ़ें।