इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

एलीपज की तरह दूसरों की हिम्मत मत तोड़िए

एलीपज की तरह दूसरों की हिम्मत मत तोड़िए

एलीपज ने अय्यूब से कहा कि इंसान, परमेश्‍वर को कभी खुश नहीं कर सकता (अय 15:14-16; प्र05 9/15 पेज 26 पै 4-5)

एलीपज ने अपनी बातों से यह जताने की कोशिश की कि अय्यूब दुष्ट है और इसी वजह से उस पर तकलीफें आयी हैं (अय 15:20)

एलीपज की बातों से अय्यूब को कोई दिलासा नहीं मिला (अय 16:1, 2)

एलीपज ने अय्यूब से जो कहा वह सब झूठ था। हम यहोवा की सेवा करने के लिए जो मेहनत करते हैं, उसकी वह बहुत कदर करता है। (भज 149:4) नेक लोगों पर भी मुसीबतें आ सकती हैं।​—भज 34:19.

मनन के लिए: हम उन लोगों को “अपनी बातों से तसल्ली” कैसे दे सकते हैं “जो मायूस हैं”?​—1थि 5:14; प्र15 2/15 पेज 9 पै 16.