18-24 दिसंबर
अय्यूब 28-29
गीत 39 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या आपने अय्यूब की तरह अच्छा नाम कमाया है?”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
अय 29:24—अय्यूब से हम क्या सीख सकते हैं? (सज00 7/8 पेज 26 पै 3)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) अय 28:1-28 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में जिस विषय पर सुझाव दिया गया है, उसी पर बात कीजिए। उस व्यक्ति को खुशी से जीएँ ब्रोशर दीजिए। (जी-जान गुण 3)
वापसी भेंट: (4 मि.) “बातचीत कैसे करें?” में जिस विषय पर सुझाव दिया गया है, उसी पर बात कीजिए। उस व्यक्ति को खुशी से जीएँ ब्रोशर दीजिए और चंद शब्दों में “इस ब्रोशर से पूरा फायदा पाइए” पर चर्चा कीजिए। (जी-जान गुण 17)
बाइबल अध्ययन: (5 मि.) खुशी पाठ 13 में ‘और जानिए’ और मुद्दा 4 (जी-जान गुण 6)
जीएँ मसीहियों की तरह
“मैं क्या कर सकता हूँ ताकि साक्षियों का अच्छा नाम बना रहे?”: (15 मि.) चर्चा और वीडियो।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) गवाही दो अध्या. 3 पै 12-18
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 50 और प्रार्थना