इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

मैं क्या कर सकता हूँ ताकि साक्षियों का अच्छा नाम बना रहे?

मैं क्या कर सकता हूँ ताकि साक्षियों का अच्छा नाम बना रहे?

लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि यहोवा के साक्षी किस तरह के लोग हैं, उनका चालचलन कैसा है। (1कुर 4:9) इसलिए हमें खुद से पूछना चाहिए, ‘क्या मेरी बातों और कामों से यहोवा की महिमा होती है?’ (1पत 2:12) इतने सालों से यहोवा के साक्षियों ने बहुत अच्छा नाम कमाया है। इसलिए हम ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते जिससे हमारा यह नाम खराब हो जाए।​—सभ 10:1.

लिखिए कि आगे दिए कुछ हालात में एक मसीही को क्या करना चाहिए और उसे बाइबल के कौन-से सिद्धांतों से मदद मिल सकती है:

  • एक व्यक्‍ति, जो साक्षी नहीं है, गुस्से में आकर आपको बुरा-भला कहता है

  • आपका घर बिखरा पड़ा है, आपके कपड़े मैले हैं या आपकी गाड़ी गंदी है

  • इलाके का कोई कानून आपको सही नहीं लग रहा है या आपको मानना मुश्‍किल लग रहा है

लेखन विभाग में खोजबीन करनेवाले भाई-बहन क्या करते हैं ताकि साक्षियों का अच्छा नाम बना रहे?

हम सच्चाई के लिए दूसरों के दिल में प्यार और कदर बढ़ाते हैं  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल का जवाब दीजिए:

संगठन सही जानकारी देने के लिए जो मेहनत करता है, उस बारे में आपको कौन-सी बात अच्छी लगी?