जीएँ मसीहियों की तरह
बेथेल के भाई-बहनों को दिलासा देने का एक बढ़िया इंतज़ाम
हर कोई कभी-न-कभी मुसीबतों का सामना करता है। ऐसे में उसे मदद और दिलासे की ज़रूरत पड़ती है। यहाँ तक कि ऐसे भाई-बहन भी मुश्किलों से गुज़रते वक्त निराश हो सकते हैं, जिनका यहोवा के साथ मज़बूत रिश्ता है या जो यहोवा के संगठन में बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ सँभालते हैं। (अय 3:1-3; भज 34:19) इसलिए बेथेल परिवार के लोगों को हौसला देने के लिए लगातार उनकी रखवाली भेंट की जाती है। इस इंतज़ाम से हम क्या सीख सकते हैं?
परमेश्वर पर भरोसा रखिए वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
बेथेल परिवार के भाई-बहनों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है?
-
उन्हें दिलासा देने के लिए रखवाली भेंट करनेवाले भाई कौन-सी चार चीज़ें करते हैं?
-
रखवाली भेंट करनेवाले भाइयों को इससे क्या फायदा हुआ?